M.A. = An M.A होगा क्योंकि M मे a sound छुपा हुआ है I
Hour = An Hour होगा क्योंकि “H” silent है, और Hour मे आवर A ध्वनि उत्पन्न करता है,यू और व ध्वनि के पहले a का प्रयोग होगा I जैसे – A university.
A / An का प्रयोग:
1. A का प्रयोग singular countable noun के पहले होता है I
जैसे - She is a doctor.
2. Noun के पहले Adjective या Adjective+Adverb हो तो A/An का प्रयोग अपने सबसे निकट आने वाले शब्द के अनुसर होगा I
जैसे - He is an intelligent boy.
3. पूरी जाति का बोध कराने के लिए Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे - A child
needs love.
4. साधारणतः Proper Noun के पहले A/An का प्रयोग किसी व्यक्ति या स्थान में उपस्थित गुण का बोध कराता है न कि किसी व्यक्ति या स्थान का I
जैसे - He is Hitler. ( a Hitler नही होगा क्योंकि Hitler कि तरह है जबकि वह वासतव में Hitler नही है,
5. Exclamations में what के बाद Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे - What a
beautiful scene !
The का प्रयोग :-
1.यदि हम यह देखें कि कोई speech में जब Singular Countable Noun आ जाये तो A/an को उसके पहले लगाना चाहिएI
जैसे -
I saw a girl. The girl
was beautiful. (यह एक Reporting Speech है, Narration देखें) I
संक्क्षेप में यदि एक ही नाम या किसी को बार-बार दोहराने पर उसके स्थान पर उसे बतलाने के लिए The का व्यवहार करते हैं . यहाँ girl को दुसरे वाक्य में दोहराया गया है, इसलिए यहाँ The girl हुआ I इसलिए पहले वाक्य को छोड कर बाद के सभी वाक्यों में उसे दर्शाने के लिए The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
2. वाक्य में noun + preposition + noun होने से का प्रयोग हो तो The का प्रयोग, प्रथम noun के पहले होगा I
जैसे - The gold of India is famous.
संकक्षेप में – Noun-यदि वस्तु,व्यक्ति अथवा नाम को दर्शाये तो उसे हमे संज्ञा समझना चाहिए, यहाँ पहला Noun ‘gold’ है I
Omission of
Articles
निम्न दिए गए स्थनों पर ज्यादातर व्यक्ति a/an/the लगा देते हैं, जबकि एसे जगहों पर a/an/the नही लगाना चाहिए I
1. भाषा के नाम के पहले Article नही लगाना चाहिए
जैसे – she cannot speak Tamil
(यदि यहाँ The Tamil लगाए तो गलत होगा)
2.Article नही लगाना चाहिए किसी भी ऋतुओं और पर्वों के नाम के पारम्भ में I
जैसे – I celebrate Diwali with my family.
3. दिन और माह के पहले Article नही लगाना चाहिए I
जैसे – He will come on Sunday.
4. बीमारियों के नाम के पहले Article नही लगाना चाहिए I
जैसे – He is suffering from
small pox.
पर कुछ बीमारियों के नाम के पहले Article लगता है ---
जैसे – The Plague, The
Measles, The mumps, The govt.
5. Article को शुरूआत मे किसी भी खेल-कूद के नाम के लिये नही प्रयोग किया जाना चाहिए I
जैसे – I play badminton.
6. भोजन सामग्री के नाम के पहले Article नही लगाना चाहिए I
जैसे – I like bread and
butter.
7. Article नही लगाना चाहिए यदि कोई जिला,व्यक्ति,राज्यगांव,महादेश,देश या शहर के नाम होने पर I
जैसे – Jaipur is the capital
of Rajasthan.
8. Rank of या Title of के नाम के पहले Article नही लगाना चाहिए I
जैसे – He was given the title of Nawab.
9.(my, our, your, his, her, their,its) इत्यादि जैसे Possessive adjectives में तथा (Sita’s, Lion’s) जैसे nouns in possessive case के बाद Article का प्रयोग नही होना चाहिए I
जैसे – This is Renu’s book.
10.Death,life,Man,Woman,science,art का व्यॅवहार यदि बडे रूप की तरह हो,तो Article का प्रयोग इनके पहले नही होता है I
11.Church,School,Hospital,Prison,College,Court,Bed का यदि व्यवहार मौलिक व्यापक शब्दों में हो, तो इनके पहले Article का व्यवहार नही करना चाहिए I
जैसे - The injured boy was sent
to hospital.
The का विषेश प्रयोग
1. Range of mountains (पहाडों की श्रिंखला) के साथ the= The Mountains
Himalayas के साथ the = The Himalayas
पर चोटी या जो पहाड एक वचन में हों उनके नाम के पहले The का प्रयोग नही होता I
जैसे – Mount Everest, Mount Abu, Snow don.
2. द्विप समुह (groups of islands) के नाम के पहले The का प्रयोग होता है I
जैसे – The West Indies, The Andaman’s, The East Indies.
पर एसे द्विप समुह जो एक वचन में हों तो The उनके नाम के पहले नही लगाना चाहिए I
जैसे – Sumatra, Java, Sicily,
3.ग्रंथ,दिशा,आकाशीय,पिण्ड,खाडी,जंगल,नदी,मरुभूमि या एकमात्र वस्तु के लिये प्रारम्भ में The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
4. लेकिन , Heaven, Hell, God, तथा Parliament आदि शब्दों के साथ The का प्रयोग नही होता I
5.एतिहासिक घटना The
Red fort, The Kaba, The French Revolution. के प्रारम्भ में The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
6. किसी भी Musical Instrument के नाम के प्रारम्भ में The का व्यवहार किया जाना चाहिए Iकिन्तु यही यदि countable noun के रूप में हो तो The की जगह A/An का व्यवहार किया जाना चाहिए I
जैसे – He has bought a
harmonium.
7. Date of months – महिने की तरिख के पहले , जैसे –
The 5th January.
8. राजनीतिक दलों तथा धार्मिक समुदाय (religious
community) के प्रारम्भ में The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
जैसे –The B.J.P,The Muslims,The Hindus, इत्यादिI
9. Article का प्रयोग देशों के नाम के पहले नही होता I इनके नाम के पहले The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
जैसे – The U.S.A, The Netherlands, The Sudan.
10. सभी भौतिक स्थानों के पहले The का व्यवहार किया जाना चाहिए I
जैसे – The bottom, The center, The inside.
11. शरीर के अंगो के लिये The का व्यवहार होता है I
जैसे – She caught me by the arm.
12. सशस्त्र सैनिकों एंव सरकारी विभागों के नाम के पारम्भ में The का प्रयोग होता है I
जैसे – the legislative, the judiciary, the navy
13. Superlative degree के पहले –
जैसे – He is the tallest boy in my village.
14. Ordinary Number को letter में लिखा जाता है तो The लगता है I
जैसे – the first, the second.
पर Roman number के साथ न तो The का प्रयोग होता है और न ही st या nd लगाया जाता है I
Roman number (अर्थात् i, ii, iii, iv, v, vi आदि)
15. जब किसी व्यक्ति को उसके पद द्वारा इंगित करना हो तो उनके पहले The का प्रयोग करते है I
जैसे – The Director, The Home Minister, The President.
16. यदि comparative degree से चुनाव या विरोध का बोध हो तो उससे पहले The का प्रयोग करते है I
जैसे – she is the taller of the two.
No comments:
Post a Comment