Our Pages

Tuesday, November 10, 2015

Spoken English Course 30 Days

Spoken English Course Day 1
वैसे तो हम सभी लोग अंग्रेजी का महत्व जानते ही हैं, फिर भी उनमें से कुछ बहुत महत्वपुर्ण बातों को जान लेना बेहद आवश्यक है I
जैसे 
1.यदि आप को किसी साक्षात्कार में जाना है और आप को अंग्रेजी ही नही आती तो आप की पुरी मेंहनत बेकार जाती है क्योंकि अंग्रेजी व्यवसायिक भाषा है और आप व्यवसाय करने के लिए ही जा रहे हैं और व्यवसाय या सर्विस करने के लिए दुसरों को भी उसी भाषा में समझाना  आना चाहिए क्योंकि अंग्रेजी ज्यादातर सभी देशों में बोली जाती हैं, इसलिए केवल राष्ट्रिय भाषा का आना ही जरूरी नही होता इसलिए द्विभाषी बनीए I
2.आप किसी व्यक्ति के समुह में बात कर रहे होते हैं पर अंग्रेजी आने कि वजह से आप मायुस हो जाते हैं और आप चुप-चाप उनकी बाते सुनते हैं भले ही आप समझ ही क्यों रहे हों, बोलने में परेशानी सी होती हैं I
3.आज का युग टेक्नालिजी का युग है चाहे कम्पयुटर हो या मोबाल फोन, सभी कहीं कहीं इलेक्ट्रोनिक गेजेटस का व्यवहार कर रहें हैं पर उसे चालाना आना ही जरूरी बात नही उसे अपडेट करना या उसमें अचानक से गई नोटिफिकेशन को अंग्रेजी में ही दिया जाता है बल्कि किसी और भाषा में इसलिए उसमें दी गयी जानकारी को पढना और उसके दिशा निर्देशों का पालन करना आप को आना चाहिए अन्यथा आपको सर्विस सेंटर या किसी मित्र की सहायता पर निर्भर रहना पडेगा I आदि
तः यह महत्व तभी कारगर साबित होगा जब यह हमारे दिनचर्या का एक हिस्सा होगा I इसलिए पहले आप
को कुछ रणनिति दी जा रही है ताकि उसका अनुसरण कर के आप उसका बेहतर लाभ उठा सकें I इसके लिए आप दी जा रही इन विशेष बातों का ध्यान रखें I
तो आईये शुरु करते हैं English Speaking Course
अंग्रेजी जानने के लिए पहले ये जान लें कि हम यहाँ क्या-क्या सिखेंगे ?
हम अंग्रेजी इसलिए सीख रहे हैं क्योंकि हमारी दिनचर्या में जो भी बाते होती हैं उसे अंग्रेजी में बोलना, समाज में जो भी हो रहा है उसे आपको अंग्रेजी में सिखना है और जो भी हम व्यवहार कर रहे हैं उसे अंग्रेजी में परिवर्तित करते जाना है , प्रकृति में जो भी है उसे अंग्रेजी में जानना है I ये सिर्फ एक संक्षिप्त विवरण आप को दिया गया है कि क्या->क्या करना है I
1.हर दीन आप को पांच अंग्रेजी के शब्दार्थ याद करने होंगे I जो आप को यहीं अलग से कर के दिये जायेंगे I
2.किसी को भी वाक्य को हिन्दी में बोलने से पहले यह सोचें की उसी वाक्य  को अंग्रेजी में कैसे बोलना है ? और जो शब्दार्थ नही रहा उसका मतलब ढुंढने की कोशिश करनी होगी I इसके लिए एक डिक्शनेरी या अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोष का एपलिकेशन(मोबाईल) अपने पास जरूर रखें बहुत मद्द मिलेगी I
Day 1
अभिवादन(Greetings)एंव शिष्टाचार(Morality)
सुबहा के समय Good morning. (सुबहा 12 बजे तक)
दोपहर के समय Good after noon. (दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक)
शाम के समय Good evening. (4 बजे के बाद से)
रात में सोते समय Good night.
बहुत दिनों के बाद मिलने पर, चाहे दिन हो, दोपहर हो या रात Good morning.
किसी को अलविदा करते समय Good bye.
किसी को अलविदा का जवाब देते समय Bye bye.
किसी को बधाई देते समय Congratulation.
किसी को धन्यावाद देते समय Thank you.
किसी का स्वागत करते समय Welcome.
किसे कोई वस्तु उपहार स्वरूप लेते समय Thank you.
किसी को कोई वस्तु उपहार स्वरूप देने के बाद यदि वह Thank you.
कह दे तो उसे जवाब में कहना→ you are welcome.
किसी से रास्ते में जाते समय यदि भीड हो तो उनसे आगे निकलने से पहले उनसे कहना Excuse me.
किसी से कुछ मांगने के लिए कृप्या के रुप में Please.
जैसे-
कृप्या मुझे एक गलास पानी दिजिए ?
Please give me a glass of water.
कुछ ऐसे वाक्य जो आप की हर जगह मद्द करेंगे-
जैसे-
1.कृप्या आप मुझे अपना पेन कुछ छ्णों के लिए दीजिएगा?
Will you please give me your pen for a while?
2.क्या आप मुझे थोडी सी जगह बैठने के लिए देंगे ?
Will you please give me a little space to sit?
3.मैं आप के पहले जाऊंगा I
I will go before you.
4.मैं आप के बाद में जाऊंगा I
I will go after you.
5.अब तुम्हारी बारी है, अब तुम खेलो I
Its your turn now. You play now.
6.अब मुझे जाने की अनुमति दीजिए I
Now, Allow me to go.
7.क्या मै आप की मद्द कर सकता हूँ ?
Can I help you ?
8.माफ कीजिए मुझे देर हो गई I
Sorry for being late.
9.क्षमा कीजिए I
I beg you pardon.
10.मेरी तरफ से क्षमा मांग लिजिए I
Beg my apologies.
आप के आज के शब्दार्थ-
Allow(अनुमति मांगना)
Pardon(अपराधि को मिले हुए द्ण्ड-भोग से मुक्त करन)
Apologies(गलती स्विकार करना)
While(जब्कि)
Space(जगह)
Forgive(हृदय से क्षमा कर देना)
Day 2
Can,Could,May,Might,Must,Ought to,Would,Should का प्रयोग कैसे होता है ?
सबसे पहले हम कुछ कैरेक्टर को ले लेते हैं और उनसे बात-चीत करवाते हैं और समझते है कि वे मोडर्न जमाने में कैसे बात करते हैं ?
पात्रों के नाम-
ऐश्वर्या, अभिशेक,केट्रिना,सलमान,साहरूख,सनी,अनुश्का,दिपीका, इत्यादि  इन कैरेक्टर के नाम इस्लिए लिये ताकि इनका नाम आप जानते हैं और उनकी बाते आप ज्यादा दिनों तक याद रख सकेंगे और व्यवहार में ला सकेंगे I
वार्ताः (Conversation) between “Aishwarya” and “Ketrina”
ऐश्वर्या ने पुछा क्या तुम गाना गा सक्ती हो ?
Aishwarya asked Can you sing a song?
केट्रिना ने बोला  नही मैं गाना नही गा सकती I
Ketrina replied→ No, I can’t.
ऐश्वर्या ने पुछा अच्छा तो नाच सकती हो ?
Aishwarya asked→ Ok, Can you dance then?
केट्रिना ने बोला हाँ मैं नाच सकती हूँ I
Ketrina replied→ Yes! I can dance.
केट्रिना ने पुछा क्या मैं अभिशेक के साथ मुभी देखने जा सकती हूँ ?
Ketrina asked May I go with Abhishek to watch a movie?
ऐश्वर्या ने जवाब दिया नहीं, तुमहे आज्ञा नही है, अपना काम पुरा कर लो पहले I
Aishwarya replied→ No You may not.Must complete your work first.
वे बातें करते-करते डायरेक्टर के रूम में गयीं और अन्दर जाने की अनुमति मांगती हैं I
While talking they gone to the director’s room and asked for let them come in.
क्या हम अन्दर सकते हैं ?
May we come in?
डायरेक्टर जवाब देता है  नहीं, थोडी देर बाद I
Director replied No, After some time.
दोनो थोडा सा निराश हो गयी और फिर ऐश्वर्या ने केट्रिना से कहा I
Both of them get upset and Aishwarya says to Ketrina.
ऐश्वर्या ने बोला  क्या तुम थोडी देर बाद जाने के लिए नही बोल सकती थी ? देखा वह व्यस्त हैं I
Aishwarya says Could you not say me to go after sometime? See! he is busy.
केट्रिना ने बोला  तुम भी तो थोडा देर रुक नही सकी I
Ketrina replied→ Even you could not wait for a while.
ऐश्वर्या ने बोला नही हम दोनों ही तो इंतजार नही कर सकीं I
Aishwarya says No, We both could not wait.
वे बातें करते-करते डायरेक्टर के बारे में बात करने लगती हैं I
While conversation they begin to talk about the director.
ऐश्वर्या ने बोला  शायद साहरूख आया होगा I
Aishwarya says Shahrukh might have come.
केट्रिना ने बोला  डायरेक्टर ने शायद उसकी तनखवा बढायी हो I
Ketrina replied→ Director might have increased his salary.
ऐश्वर्या को घर जाने में देरी हो रही थी और उसने कहा I
Aishwarya was getting late for going home and she said.
ऐश्वर्या ने बोला  मुझे 10 बजे तक घर जरूर पहूँचना चाहिए I
Aishwarya says I must reach home by 10 O’clock.
केट्रिना ने बोला  मुझे भी I
Ketrina replied→ Me too.
ऐश्वर्या ने बोला हमें अपने परिवार वालों की अवहेलना नही करनी चाहिए I
Aishwarya says We ought not to ignore our parents.
केट्रिना ने बोला हमें समय पर अपने घर पहूँच जाना चाहिए I
Ketrina replied→ We should reach home at time.
ऐश्वर्या ने बोला तब मैं तुमहे अपने घर बुलाना चाहूँगी I
Aishwarya replied→ Then I would like to invite you at my home.
Note- “Can” is used if you can do or not a work that you know about.
“Could” is the past tense of can. You can did something in past.
“May” is used if you are asking for something to have or want permission.
“Might” Might is the past of May.
“Ought to” means "“Should”  and used as a duty.
"Shall and Will" is used in future tense where as should and would used as past form of it respectively.
“Must” is used as will that one must do the work or one will do the work.
आप के आज के शब्दार्थ-
वार्ताः (Conversation) 
While (जब्कि)
upset (निराश)
Even (भी)
Increased (बढाना)
getting late( देरी होना)
ought to (चाहिए)
Day 3
बाहर जाते समय कैसे बातें करते हैं?
दिपीका और साहरूख एक सूटींग के लिए जा रहे हैं और रास्ते में वे क्या-क्या बात कर रहे हैं आईये जानते हैं I
वार्ताः (Conversation) between “Shahrukh” and “Dipika
दिपीका ने बोला साहरूक चलो शुटिंग के लिये चले I
Dipika says→ Lets go for shooting.
साहरूख ने बोला रूको मुझे गाडी की चाबी लेने दो I
Shahrukh says→ Just a moment. let me take the key of car.
दिपीका ने बोला सुनो देर मत करो हम पहले से ही बहुत लेट हैं I
Dipika says→ Just listen,we already been late.
साहरूख ने बोला अच्छां I
Shahrukh says→ Ok.
साहरूख ने बोला ये लो अपना फोन तुम वहीं भुल आयी थी I
Shahrukh says→ Take your phone you just left over there.
दिपीका ने बोला धन्यावाद साहरूक I
Dipika says→ Thankyou Shahrukh.
साहरूख ने बोला मेरा सोभाग्य I
Shahrukh says→ My pleasure.
दिपीका ने बोला चलो गाडी में बैठते हैं I
Dipika says→ Lets get into the car.
साहरूख ने बोला  ठीक है I
Shahrukh says→ Ok.
दिपीका ने बोला आज गाडी मैं चलाऊ क्या?
Dipika says→ May I drive the car today.
साहरूख ने बोला  मजाक मत करो I
Shahrukh says→ Cut jokes.
दिपीका ने बोला लेकिन क्यों?
Dipika says→  But why?
साहरूख ने बोला पिछ्ली बार तुमहारा लाईसेंस होने की वजह से हम पकडे गये थें I
Shahrukh says→ We were caught last time because you had not license.
दिपीका ने बोला बेहुदा बको, तुमने सीट बेल्ट नही पहना था I
Dipika says→ Do not talk nonsense. You did not wear your seat belt then.
साहरूख ने बोला फिक्र मत करो, मै तुम्हे गाडी चलाने नही दुंगा I
Shahrukh says→ Don’t worry, I will not let you drive.
कार में पहले से बैठी अनुश्का ने कहा-  In the car Anushka was already seated and says.
अनुश्का ने बोला उसे मत चिढाओ I
Anushka says→ Do not tease her.
साहरूख ने बोला जैसी तुम्हारी मर्जी I
Shahrukh says→ As your wish.
अनुश्का ने बोला साहरूख पहले अपने जुते के तस्में तो बांध लो I
Anushka says→ Shahrukh, Do up your shoes.
दिपीका ने बोला उचित समय पर प्रयास करो I हा हा…..
Dipika says→ Strike when the iron is hot. ha ha. lol.
साहरूख ने बोला उस सैतान को देखो ज्यादा ही हंसी रही है I
Shahrukh says→ See the devil, giggling most.
अनुश्का ने बोला इधर- उधर की बातें छोडो, काम के समय काम करो, खेल के समय खेल I
Anushka says→ Do not beat about the bush. Work while you work and play while you play.
दिपीका ने बोला अनुश्का ये खुराक पियो तुम्हारा ज्यादा ही दिमाग गर्म हो रहा है I
Dipika says→ Anushka Take this dose. You are getting temper.
साहरूख ने बोला तुमलोग झगडा बंद करो I
Shahrukh says→ Stop. Quarreling.
साहरूख ने बोला अच्छा मै गाडी शुरू कर रहा हूँ किसी का कुछ छुट तो नही गया ?
Shahrukh says→ Ok. I am starting the car, is anything left of anyone ?
दिपीका और अनुश्का ने बोला नही I
Dipika and Anushka says→ No.
साहरूख ने बोला ठीक है I
Shahrukh says→ Ok.
दिपीका ने बोला साहरूख गाडी धीरे चलाओ I
Dipika says→ Shahrukh Drive slow.
साहरूख ने बोला तैयार रहना I
Shahrukh says→ Be ready.
अनुश्का ने बोला शुभ-शुभ बोलो और सामने देखो I
Anushka says→ Say well and look ahead.
दिपीका ने बोला एक तरफ हो जाओ I मुझे यहीं उतरना है I
Dipika says→ Move aside, I want to get out.
साहरूख ने बोला ठीक है मै रास्ते में अभिषेक को पिक कर लुंगा I
Shahrukh says→ Ok. I will pick up Abhishek
अनुश्का ने बोला मुझे भुख लगी है गाडी यही रोको कुछ खा लेते हैं पहले I
Anushka says→ I am feeling hungry, Stop here.Let we have some food here.
साहरूख ने बोला शुटिंग की जगह पर सब मौजुद होगा वहीं खा लेना I
Shahrukh says→ Everything is available in the shooting,must have there.
अंत में चारों अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच जाते हैं I
At last all the four reached to their destination.
आप के आज के शब्दार्थ-
Ahead (सामने)
Destination (गंतव्य स्थल)
Temper (गुस्सा)
Beat about the bush (इधर- उधर की बातें)
Cut jokes. (मजाक मत करो)
Day 4
Practice these sentences.
इन वाक्यों का अभ्यास करें-
1
There is a king.
1
एक राजा है।
2
Sea shore.
2
समुद्र का किनारा।
3
I have to look.
3
मुझे देखना है।
4
I had to look.
4
मुझे देखना था।
5
I shall have to look.
5
मुझे देखना होगा।
6
I am to look.
6
मैं देखने वाला हूं
7
I was to look.
7
मै दिखने वाला था
8
I shall be to look.
8
देखने वाला हूंगा
9
I can look.
9
मैं देख सकता हूँ।
10
I could look.
10
मैं देख सका
11
I should look.
11
मुझे देखना चाहिए
12
I need to look.
12
मुझे देखने की जरूरत है।
13
I must look.
13
मुझे जरुर/अवश्य देखना चाहिए
14
I dare to look.
14
मैं देखने की हिम्मत कर सकता हूं
15
I used to look.
15
मैं देखा करता था
16
I may look.
16
शायद में देख सकता हूं
17
I might look.
17
शायद में देखता
18
He did.
18
उसने किया
19
What type of person you are?
19
तुम किस तरह के व्यक्ति हो ?
20
Why to look?
20
क्यों देखुं ?
21
This one.
21
यह वाला।
22
That one.
22
वह वाला।
23
To which direction?
23
किस तरह
24
It is your telling.
24
यह आपका कहना है
25
To look.
25
देखने के लिए।
अभ्यास करें- 
26
यही तो चाहिए
27
जैसा आपने कहा
28
कौन सा / कौन वाला ?
29
कुछ हद तक
30
यह ऐसा नहीं है।
31
कैसा है ?
32
धर्म के नाम पर।
33
अन्यथा/ नही तो
34
की ओर/तरफ
35
आग लगना/ भडकना।
36
मैं आप का सहारा लूंगा
37
यह कुछ भी हो सकता है।
38
मैं खुद नहीं जानता हूं
39
क्या आप कुछ कहना चाहेंगे?
40
यह खाने लायक है।
41
मुझे बुलाया जाता है
42
मुझे बुलाया जाता था
43
मुझे बुलाया जाएगा
44
मुझे बुलाया जा रहा है
45
मुझे बुलाया जा रहा था
46
मुझे बुलाया जा रहा होगा
47
मुझे बुलाया जा चुका है
48
मुझे बुलाया जा चुका था
49
मुझे बुलाया जा रहा होगा
50
मुझे बुलाया जाता रहा है
51
मुझे बुलाया जाता रहा होगा
उतर- 
26
It is the thing which is needed.
27
As you told.
28
Which one?
29
At some extent.
30
It is not so.
31
How it is?
32
In the name of religion.
33
Otherwise.
34
Towards.
35
Ignite.
36
I will have your help.
37
It can be anything.
38
I don't know myself.
39
Would you like to tell something?
40
It is audible.
41
I am called.
42
I was called.
43
I shall be called.
44
I am being called.
45
I was being called.
46
I shall be being called.
47
I have been called.
48
I had been called.
49
I shall have been called.
50
I have been being called.
51
I shall have been being called.
DAY (5-10)
DAY 11 Coming soon.

No comments:

Post a Comment