Our Pages

Wednesday, February 24, 2016

Phrasal verbs unique learning tricks Group B

Phrasal verbs
Group B
Bear off (विजय होनाWin)
Suppose someone of your locality is very embarrassed from the bear you have.The bear is so much irritating for the said people.So, what he did? He take some weapon and kill the Bear and your bear become off. Now here the person win. Because he off the irritating bear and save the people of your locality.
(मान लिजिए आपके मोहल्ले में से ही कोई एक ऐसा है जो कि आपके भालू से बहुत परेशान है कथित व्यक्ति को भालू बहोत तंग करता है।अतः वह क्या करता है ? वह कुछ औजार ले लेता है और भालू को जान से मार देता है और आप का भालू बुझ अर्थात् मर जाता है अब यहाँ वह व्यक्ति जीत जाता है क्योंकि उसने तंग करने वाले भालू को मार डाला और आपके मुहल्ले के लोगों को बचाते हैं )
Bear with (सहन करना,धैर्य रखनाTo endure)
Whenever you carry or walk along with your bear, people frighten that it might not harm them and try to endure themselves because its your pet bear.
(जबकभी भी आप आपने भालू के साथ टहलने जाते हैं , लोग डरने लगते हैं कि कही वह उनहें नुकसान पहुंचाए और अपने आप को संतवना या धैर्य देने की कोशिश करते हैं कि वह कुछ नही करेगा क्योंकि वह आपका पालतू भालू है जिसे आप सहन कर रहे हैं।)
Bear up (सहारा देनाSustain)
Up should be consider as talking about a roof of a house. When you take your dear up of the roof.Then the bear become the guard of the every house of your locality and not even a single thief can enter anyone’s house. So, the bear up means it sustain the people.
(अप को ऊपर अर्थात् छ्त के रूप में सभी वक्तव्य में मान लेना चाहिए जब आप अपने भालू को छ्त के ऊपर ले जाते हैं तब वह भालू आपके सभी मोहल्ले के प्रत्येक लोगों के घरों का देख-रेख करता है, सुरक्षा कर्मी या गार्ड के रूप में बन जाता है और जिससे एक भी चोर किसी के भी घर नही घुस सकता। अतः बीयर अप अर्थात् यह लोगों को सहारा देता है )
3.Break
7 Forms of breaks is given. When the word is spoken “break” then what come in your mind first?  Break up? Break of your vehicle? Or you broke some thing? We should consider here the relation of break with vehicle. While riding and travelling on a vehicle your vehicle’s break down and your companion broke up with you.. We would take the example of Bike for each and every Break.
Here These two are Known by everyone these are -
(ब्रेक को सात भागों में बांटा गया है इसका तात्पर्य कुछ तोड्ने जैसा लगता है जब ब्रेक शब्द आता है तो आपके दिमाग में क्या आता है ? बेक अप ? आपकी गाडी की ब्रेक ? या आप ने कुछ तोड दिया है ? वास्तव में हम इन तीनों का ही इसतेमाल करेंगे जब आप गाडी में सवारी करते हैं तो आपकी ब्रेक डाउन हुई होगी और आप के साथी ने आप से ब्रेक अप कर लिया हो।  हम यहाँ प्रत्येक ब्रेक के लिए हम बाईक का उदाहरण लेंगे ताकि याद रहे यहाँ ये दोनो ही जाने पहचाने से हैं जो कि हैं - )
(a) Break Down (निःसफल होना, कार्य करना बंद कर देनाFailed,Stopped working)
(b) Break Up (समाप्त होनाTo become an end)
Now we will talk rest 5. (अब हम बचे हुए पांच की बात करेंगे )
Away, Out, Into, Through, With.
Break Away (बल लगाकर भाग जानाEscape by force)
You break a stick of a branch , throw it away and a robber fell down,You caught him.Even though you caught him but he escape by force from his bike.
(आप एक पेड की शाखा से छडी तोड्ते हैं और उसे फेंक कर एक डकेत को मारते हैं और वह गिर जाता है आप उसे पकड लेते हैं यध्यपि आप उसे पकड लेते हैं परंतु वह अपना सम्पुर्ण बल लगा कर भाग निकलता है )

No comments:

Post a Comment