badge

Saturday, October 24, 2015

Active Voice अर्थात (कर्ता प्रधान)

TENSE ( काल ) यह 3 भागों में विभक्त है और प्रत्येक भाग में 4 प्रकार के उप भाग है, अर्थात् कुल मिलाकर कहें तो 12 भाग है I आप को अंत मे एक तालिका दी जाएगी, जिसमे सभी Tense को एक संक्षेप में दिखाया जाएगा ताकि समझने में आसान हो सके I इसे Active Voice भी कहते है अर्थात् ये सारे Active Voice के अन्तर्गत आते हैं I
इसी तरहा हम Passive Voice भी सिखेंगे जिसमें लगभग Same ही रेहता है किन्तु कुछ परिवर्तन रहता है,Class x की परिक्षा हो या Bank का Exam या Spoken English या Interview इसकी अर्थात् Active Voice एवं Passive Voice की आवश्यक्ता हर क्षेत्र में होती है I अगर आप इसे सिख गये तो समझिये Preparation of Tea, हो या Notice Writing, Story Writing हो या Report लिखना सब कुछ आसान हो जायेगा
किसमे क्या use करना है ये सब आपको इसके सिखने के बाद बता दिया जयेगा I जिससे आपकी अंग्रेजी पुरी तरह सुधर जाऐगी , क्योंकि आप को तब पता होगा कहाँ क्या उपयोग करना है और यहाँ Tense सबसे अलग तरिके से सिखाया जाऐगा, Simple and Easy Way. जो आप ने कभी भी किसी किताब या Internet पे इस तरह पढा नही होगा I
Active Voice के अन्तर्गत आने वाले Tense 
Present Tense    Past Tense  Future Tense
(i) Present Indefinite (i) Past Indefinite (i) Future Indefinite
(ii) Present Continuous (ii) Past Continuous (ii) Future Continuous
(iii) Present Perfect  (iii) Past Perfect  (iii) Future Perfect 
(iv) Present Perfect Continuous (iv) Past Perfect Continuous (iv) Future Perfect
      Continuous
आईये सिखें Tense  
1.Present Tense (वर्तमान काल)
Present Indefinite
पहचान वे सभी वाक्य जिससे किसी मानव या मानव समुह के आदतों का बोध होता है उसे
Present Indefinite का वाक्य कहते हैं, इन सभी वाक्यों के क्रियाओं के अन्त में ( ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ, ती हूँ, ते हो ) इत्यादि लगा होता है I
विशेषताऐ
(i) इस Tense के सकारात्मक वाक्य में कोई सहायक क्रिया ( H.V ) नही लगती है एंव मुख्य क्रिया के पहले रुप के साथ ( s / es ) लग भी सकता है और नही भी I
I,We,They,You और Plural के साथ नही लगेगा I
He,She, नाम तथा Singular के साथ लगेगा I
(ii) इस Tense के नकारात्मक एंव प्रश्न वाले वाक्यों में सहायक क्रिया के रुप में Do/Does का प्रयोग होता है  I
                             Do                 /              Does
I,We,They,You और बहुवचन के साथ  He, She नाम और एकवचन के साथ I
(iii) इसमे सहायक क्रिया का पहला रुप ( V ) लगता है I और ( s / es ) 
जैसे-
1 मैं वहां खेलने के जाता हूँ ।
2 वह यहां चोरी करने आती है।
3 तुम मुझे चिढाते हो।
4 मैं अपने पिता को पत्र लिखता हूँ ।
5 मेरी माँ मुझे बहुत ज्यादा प्यार करती है।
6 वह यहाँ आम खाने आता है ।
7 तुम मेरा अपमान करते हो ।
8 तुम मुझसे यहाँ झगडा करने आते हो ।
9 में आप को नहीं जनता ।
10 आप मेरी मदद नही करते हो ।
11 मेरे पिता मुझे नहीं पिटते हैं ।
12 हमलोग यहाँ लड़ने के लिए यहां नहीं आते ।
13 मैं किसी को वादा नहीं करता हूँ ।
14 वे लोग मुझे पसंद नहीं करते ।
15 परिवार के सभी सदस्य मुझसे नफरत नहीं करते ।
16 वह मेरे साथ बात नहीं करती है ।


परिवर्तित रूप-
1 I go to play there.
2 She comes to steal here.
3 You tease me.
4 I write letter to my father.
5 My mother loves me very much.
6 He comes here to eat mango.
7 You insult me.
8 You come to quarrel me here.
9 I do not know you.
10 You do not help me.
11 My father does not beat me.
12 We do not come here to fight.
13 I do not promise to anybody.
14 They do not like me.
15 All the member of family do not hate me.
16 She does not take with me.
अभ्यास-
17 क्या आप रोज दस हिसाब बनाते हो ?
18 क्या मेरे पिताजी तुमहे डाँटते है ?
19 क्या तुम वहाँ जाना चाहते हो ?
20 क्या वह इसे पाना चाहता हैं ?
21 क्या वह बुरा व्यवहार करती है ?
22 क्या हम अच्छा नहीं खेलते ?
23 क्या वे समय पर स्कूल पहुंच जाते हैं ?
24 क्या वह तुम्हे फिल्में देखने की अनुमति देता है ?
25 तुम लोग ऐसा क्यों करते हैं ?
26 आप के पिता कहां काम करते है ?
27 वह स्कूल कैसे जाता है ?
28 वह किससे मिलना चाहती है ?
29 आप कहाँ रहते हैं? / तुम कहाँ रहते हो ?
30 तुम्हारे पिताजी रोज तुम्हारी क्यों पिटाई करते हैं ?
31 वह क्यों पार्टी में जाना पसंद नहीं करता ?
32 आप क्यों नही छुट्टीयौ में एक सप्ताह बिताने के लिए हमारे पास आ जाते हो ?

उतर - 
17 Do you solve ten sums daily?
18 Does my father scold you?
19 Do you want to go there?
20 Does he want to get it?
21 Does she behave badly/misbehave?
22 Do we not play well?
23 Do they reach/arrive school timely.
24 Does he allow you to see movies?
25 Why do you do so?
26 Where does your father work?
27 How does he go to school?
28 Whom does she want to meet?
29 Where do you live?
30 Why does your father beat you daily?
31 Why does not he like to go party?
32 Why do not you come here to spend a week with us?
(ii) Present Continuous
पहचान - वाक्य की जिस क्रिया के अन्त में रहा है, रही है, रहे है, इत्यादि मौजुद हो तो वह Present Continuous Tense का वाक्य होता है I
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सहायक क्रिया की जगह में Is,are,am का व्यवहार होता है 
 IS-केवल एक वचन के साथ    
 ARE-Youऔर बहुवचन के साथ          
 AM-केवल I के साथ  
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (V) के साथ ing लगाया जाता है
जैसे-
1 वह एक पत्र लिख रही है।
2 वह उसे खाने नहीं ले जा रही है ।
3 आप क्या आज यहां आ रहे हैं ?
4 तुम्हारे पिताजी तुमसे क्या पुछ रहे हैं ?
5 हमलोग वहाँ एक फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं ।
6 पुलिस तुम्हें गिरफ्तार करने के लिए आ रही है ।
7 हरी मुझसे सवाल पूछ रहा है ।
8 मैं तुमसे मिलने के लिए आ रहा हूँ ।
9 आप शोर क्यों कर रहे हैं?
10 हम कल वहाँ नहीं जा रहे हैं ।
11 वे जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाने जा रहे हैं।
12 हम वहाँ खेलने के लिए नहीं जा रहे हैं ।
13 वे अपना रात का खाना नहीं ले रहे हैं ।


परिवर्तित रूप-
1He is writing a letter.
2She is not taking her lunch.
3Are you coming here today ?
4What is your father asking you ?
5We are going there to saw a picture.
6Police is coming to arrest you.
7Hari is asking (question to me/me question).
8I am coming to meet you.
9Why are you making a noise?
10We are not going there tomorrow.
11They are going to celebrate birthday party.
12We are not going to play there.
13They are not taking their dinner
अभ्यास-
14 क्या तुम मुझे खोज रहे हो ?
15 क्या वह तुम्हे आमंत्रित कर रहा है?
16 क्या मैं झूठ बोल रहा हूँ?
17 क्या वह घर सजा रहा है?
18 क्या वह खाना पका रही है?
19 वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ?
20 वह कहाँ  सोने जा रही है?
21 आप कैसे  इस घर में रह रहे हैं?
22 वे तुम्हें चिढ़ा रहे हैं ।
23 आप मुझसे क्षमा क्यों मांग रहे हैं?
24 भारत बहुत तेजी से रन बना रहा है।
25 मैं वहाँ जाने के लिए नहीं कह रहा हूँ ।
26 आप बार बार क्यों मेरा अपमान कर रहे हैं?
उतर - 
14 Are you calling me/Are you asking for me?
15 Is he inviting you?
16 Am I telling a lie?
17 Is he decorating home?
18 Is she cooking?
19 Why are they doing so?
20 Where is she going to sleep?
21 How are you living in the house?
22 They are teasing you.
23 Why are you begging a pardon me?
24 India is making runs very fast.
25 I am not telling you to go there.
26 Why are you insulting me again and again?

(iii) Present Perfect
पहचान - वाक्य की जिस के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके है, या है, यी है, ये हैं, खा है इत्यादि मौजुद हो तो वह Present Perfect Tense का वाक्य होता है 
इन वाक्यों का प्रोयोग वहीं किया जाता है, जहाँ क्रिया सम्पन्न हो चुकी है, लेकिन उसका प्रभाव वर्तमान में मौजुद होता है 
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Have / HAS का प्रयोग होता है I
                              Have                  /               Has
केवल I,We,They,You और बहुवचन के साथ / He, She नाम और एकवचन के साथ I
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया का तीसरा रुप (V) लगाता है I
जैसे-
1 वे लोग आये हैं ।
2 मैने अपना काम पुरा कर लिया है ।
3 उसने मुझे कर्ज दिया है ।
4 मेरी मम्मी ने इस कमरे को सजाया है ।
5 तुमने मेरे रुप्ये चोरी किये हैं ।
6 मैंने तुम्हे रुप्ये चोरी करते हुए देखा ।
7 उसने चोर को इधर भागते हुए देखा ।
8 मैंने आपको इसे गाली देते हुए सुना ।
9 उसने मुझे हिसाब बनाते हुए नही देखा ।
10 मैंने उसे कभी झूठ बोलते हुए नही सुना है 
परिवर्तित रूप-
1 They have come .
2 I have done/completed my all works.
3 He has lent me loan.
4 My mother has decorated the room.
5 You have stolen my money.
6 I have seen you stealing money.
7 He has seen the thief running away from here.
8 I have heard abusing you.
9 They have not seen solve sums.
10 I have never heard him telling a lie.
अभ्यास-
11 क्या उसने आप को कलम नही लौटायी है ?
12 क्या पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया है?
13 क्या तुमने उसे करते हुए देखा है?
14 क्या उसने मुझे गाली दी है?
15 क्या आपने कभी मुझे फालतू कहते हुए सुना है?
16 तुमने उसे क्यो जाने दिया है?
17 पिताजी ने कब तुम्हे आने को कहा है?
18 उसने कैसे इस समस्या का समाधान किया है?
19 तुमने क्यों उसे धोखा दिया है ?
20 वे लोग कहाँ गये हैं ?
उतर- 
11 Has he not returned pen to you?
12 Have police arrested him?
13 Have you seen him to stealing?
14 Has he abused me?
15 Have you heard me saying absurd?
16 Why have you let him go?
17 When has father told you to come?
18 How has he solved the problem?
19 Why have you cheated him?
20 Where have they gone?
(iv) Present Perfect Continuous.
पहचान -  वाक्य की जिस के अन्त में रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो, खा हूँ इत्यादि मौजुद हो एंव समय के साथसेलगा हो तो  Present Perfect Continuous Tense का वाक्य होता है I
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Has Been  / Have been का प्रयोग होता है I
                          Has Been           /          Have Been
He, She नाम और एकवचन के साथ / I,We,They,You और बहुवचन के साथ 
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (v) के साथ ing लगाया जाता है I (V+ing)
(iii) वाक्य के अंत में समय से पहले का For / Since प्रयोग होता है I
                                           For             /          Since
जहाँ गिनती है, किन्तु सन और बजे छोडकर  / जहाँ गिनती हो, किन्तु सन और बजे के साथ I
जैसे-
1 वे सुबह से दीवाली की तैयारी कर रहे हैं ।
2 पिताजी सुबह से घर में तुम्हारा इंतजार कर रहे है ।
3 मैं एक घंटे से तुम्हें बुला रहा हूँ ।
4 वह तुम्हे आधे घंटे से खोज रहा है।
5 मेरे पिताजी डेढ घंटे से चिट्ठी लिख रहे है।
6 हम कई वर्षों से यहाँ रह रहे हैं ।
7 मेरी माँ 4 घन्टे से खाना पका रही है।
8 मैं उसे कई वर्षों से देख रहा हूँ ।
9 वे लोग कई दिनों से तुम्हे धोखा दे रहे है।
10 मैं बहूत दिनों से हिसाब नहीं बना रही हूँ ।

परिवर्तित रूप-
1 They have been preparing for Diwali since morning.
2 Father has been waiting for you at home since morning
3 I have been calling you for one hour.
4 He has been looking for you for half an hour.
5 My father has been writing a letter for one and half hour.
6 We have been living here for many years.
7 My mother has been cooking since 4 O'clock.
8 I have not been looking him for many years.
9 They have been cheating you for many days.
10 I have not been solving sums for many days.
अभ्यास-
11 वे सन 1985 से यहाँ रह रहे है।
12 क्या आप 01:00 बजे से सो रहे है?
13 क्या आप सुबह से मुझे खोज रहे है?
14 कया आप सालो से यह काम कर रहे है?
15 वह क्यों तुम्हे कई दिनों से खोज रहा है?
16 आप कैसे इतने सालों से इस घर में रह रहे हैं?
17 आप तब से मुझे क्यों अपमानित कर रहे है?
18 तुम्हारे पिताजी सुबह से वहाँ क्यो झगड़ा कर रहे हैं?
19 आप कैसे इतने सालों से इसे सह रहे है?
उतर - 
11 They have not been living here since 1985.
12 Have you been sleeping since one O'clock?
13 Have you been looking for me since morning?
14 Have you been doing the work for years?
15 Why has he been looking for you for many days?
16 How have you been living in the house for so many years
17 Why have you been insulting me since then?
18 Why your father been quarreling there since morning.
19 How have you been bearing this for so many years?
2.Past Tense (भूत काल)
(i) Past Indefinite
पहचान – वाक्य की जिस के अन्त में ता था, ती थी, ते थे, या अधुरे वाक्य हो तो वह Past Indefinite Tense का वाक्य होता है I
ये सभी ऐसे वाक्य होते हैं जिनका वर्तमान पर कोई प्रभाव नही होता I
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सकारात्मक में कर्ता के बाद कोई सहायक क्रिया नही लगती है और मुख्य क्रिया का (Vदुसरा रुप लगता है I
(ii) नकारात्मक और प्रश्न वाले वाक्यों में सहायक क्रिया के रुप में Did का प्रयोग होता है एंव इनमे मुख्य क्रिया का पहला रुप लगता है क्योंकि Did खुद क्रिया का दुसरा रुप होता है I
जैसे-
1 मैंने तुम्हे वहाँ देखा ।
2 मैंने तुम्हे वहाँ क्रिकेट खेलते हुए देखा ।
3 तुमने मुझे बहुत धोखा दिया ।
4 उसने वहाँ बहूत पैसे कमाये ।
5 वे लोग मुझसे नही मिले ।
6 क्या तुमने उसे देखा?
7 क्या वह चंदा इकट्ठा किया?
8 उसने तुम्हे क्यों पिटा?
9 उसने तुम्हे क्यों गाली दी?
10 क्या तमने यह गलती की?
11 मैंने तुमहे कलम चुराते हुए देखा ।
12 किसान ने अपने सभी बेटों को एकसाथ बुलाया ।
13 घर के सभी सदस्यों ने जन्मदिन समारोह क आनन्द लिया ।
14 मैने अपना कर्तव्य पुरा किया ।
15 पिताजी ने मुझे फिल्म देखने की इजाज्त दी ।
16 कुत्ते ने इसी दौरान एक नदी पार की ।
17 वह उस मांस के टुकडे को शांति पुर्वक खाना चाहता था ।
18 मैंने उन लोगों को चेतावनी दी ।
19 क्या तुम्ने उसे धोखा दिया?
20 हमलोगो ने अपना वादा निभाया ।
21 मैं तुम्हारे पिताजी को वहाँ बैठे देखा ।

परिवर्तित रूप-
1 I saw you there.
2 I saw you there playing cricket.
3 You cheated me a lot.
4 He earned a lot of money there.
5 They did not meet me.
6 Did you see him?
7 Did he collect donation?
8 Why did he beat you?
9 Why did he abuse you?
10 Did you make the mistake?
11 I saw you stealing pen.
12 The farmer called of his all sons together.
13 All the members of house enjoyed birthday party.
14 I completed my job/Duty.
15 Father allowed me to see movie.
16 The dog crossed a river during his.
17 He wanted to eat the piece of meat peacefully.
18 I warned them.
19 Did you cheat him?
20 We kept our promise.
21 I saw your father sitting there.
अभ्यास- 
22 वे यहाँ खाने के लिए आये थे ।
23 तुमने क्यों मेरी कौपी चुरायी?
24 उस लड़की ने मेरा कलम चुराया ।
25 शेर ने चूहे को पकड़ लिया ।
26 चूहे ने शेर से क्षमा याचना की ।
27 टोपी विक्रेता को निंद आ गयी ।
28 उस सैनिक ने एक पक्षी विक्रेता को देखा ।
29 तुमने यह हिसाब कैसे बनाया?
30 तुमने उसे खाने के लिए एक आम क्यों  दिया?
31 शेर ने चूहे से मदद मांगी ।
32 कबूतरों ने एकसाथ उड़ान भरने का निर्णय लिया ।
33 मैंने अपना कमरा साफ कर लिया।
34 मुझे आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान मिला ।
35 मैंने उसकी बहुत ज्यादा मद्द की ।
36 किसान ने अपने सभी पुत्रों को एक-एक करके गट्ठर तोड़ने को दिया  ।
37 उनहोंने गट्ठर तोड़ने की अपनी सबसे अच्छि कोशिश की ।
38 किसान ने उनहें एक साथ मिलकर रहने की सलाह दी।
39 उस विधवा ने डॉक्टर को बहुत अच्छे पैसे देने का वादा किया ।
40 डॉक्टर ने उस विधवा का इलाज किया और वह पुर्ण रुप से ठीक हो गयी ।
41 डॉक्टर प्रतिदिन उस विधवा के घर से कुछ चोरी कर के ले जाता और इस प्रकार उसका घर खाली हो गया ।
42 डॉक्टर ने अपनी फीस मांगी, लेकिन विधवा ने फीस देने से इनकार कर दिया ।
उतर -   
22 They came to eat here.
23 Why did you steal my copy?
24 The girl stolen my pen.
25 The lion caught the rat.
26 The rat begged a pardon of the lion.
27 The cap seller felt a sleep.
28 The soldier saw a bird seller.
29 How did you solve the sum?
30 Why did you give him a mango to eat?
31 The lion begged help of the rat.
32 The pigeons decided to fly together.
33 I cleaned my room.
34 I got 1st position in class VIII.
35 I helped him very much/ a lot.
36 The farmer gave the bundles to all his sons one by one to broke .
37 They tried their best to break the bundle.
38 The farmer advise them to live together.
39 The widow promised the doctor to pay him good money.
40 The doctor treated the widow and she became fine at all.
41 The doctor stole something daily from the house of widow and like this the widow house empty.
42 The doctor demanded his fees but the widow refused to pay the fee.

(ii) Past Continuous
पहचान – वाक्य की जिस के अन्त में रहा था, रही थी, रहे थे, इत्यादि मौजुद हो तो वह Past Continuous Tense का वाक्य होता है I
विशेषताऐ –
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Was / Were का प्रयोग होता है I              
WAS- केवल एकवचन के साथ  
WERE- You और बहुवचन के साथ       
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (Vके साथ ing लगाया जाता है I
जैसे-
1 वे लोग आ रहे थे I
2 मैं उनहे भोजन परोस रही थी I
3 तुम वहाँ क्रिकेट खेल रहे थे I
4 मै अपना काम कर रहा/रही थी I
5 वे मुझसे और ज्यादा की आशा कर रहे थे I
6 तुम इनकारा कर रहे थे I
7 वह हिसाब बना रही थी I
8 हमलोग वहाँ नही सो रहे थे I
9 मेरी मां खाना नही पका रही थी I
10 क्या वह सो रही थी?


परिवर्तित रूप-
1 They were coming.
2 I was serving them food.
3 You were playing cricket there.
4 I was doing my work.
5 They were expecting more from me.
6 You were refusing.
7 She was solving sums.
8 We were not sleeping there.
9 My mother was not cooking.
10 Was she sleeping?
अभ्यास- 
11 क्या तुम फिल्म देख रहे थे?
12 क्या वह तुम्हे धोखा दे रही थी?
13 वे कहाँ कलम चुरा रहे थे?
14 तुम वहाँ कैसे रह रहे थे?
15 वे तुम्हारी बेज्यती क्यों कर रहे थे?
16 परिवार के सभी सदस्य कहाँ सो रहे थे?
17 वे शोर क्यों कर रहे थे?
18 वह मुझे धोखा दे रहा था I
19 मैं तुमसे बात नही कर रहा था I
उतर - 
11 Were you looking movie?
12 Was she cheating you?
13 Were they stealing pen?
14 How were you living their?
15 Why were they insulting you?
16 Where were all the members of the family were sleeping?
17 Why were they making a noise?
18 He was assuring me.
19 I was not talking to you.
(iii) Past Perfect
पहचान – वाक्य की जिस के अन्त में चुका था, चुकी थी, चुके थे, या था, यी थी, ये थे, खा था इत्यादि मौजुद हो एंव उसमे एक ऐसा वाक्य हो जो इसकी सम्पन्न्ता का बोध करा दे तो उसे Present Past Perfect का Tense का कहते हैं
(ii) इसमे सहायक क्रिया के लिए Had का व्यवहार किया जाता है  I
(iii) इसमे सदा मुख्य क्रिया का तीसरा रुप (Vलगाता है I
                        + before + सकारात्मक (कर्ताV + कर्म )
जैसे-
1 पिताजी के आने से पहले मैं स्कुल जा चुकी थी
2 शिक्षक के आने से पहले  ही उसने हिसाब बना लिया था
3 मेरे कुछ पुछने से पहले ही उसने जवाब दे दिया था
4 इससे पहले की वह मुझे गाली देता मैं उसे पिट चुका होता
5 मेरे स्टेसन पहुंचने से पहले गाडी आ चुकी थी
6 डाक्टर के आने से पहले मरीज नही मरा था
7 मेरे फिल्म देखने से पहले तुमने फिल्म नही देखी थी


परिवर्तित रूप-
1 I had gone to school before father came.
2 She had solved the sum before teacher came.
3 He had replied before I asked anything.
4 I had beaten him before he abuse me.
5 The train arrived at station before I reached.
6 The patient had not died before doctor came.
7 You had not seen the movie before me.
अभ्यास- 
8 तुम्हारे आने से पहले मैं आ चुकी थी I
9 क्या दवा खाने से पहले उसने तुम्हारी स्लाह ली थी?
10 क्या चोरी करने से पहले तुमने मुझे पुछा था?
11 क्या पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुका था?
12 पिताजी के आने के पहले मैं तुम कहाँ गये थे?
13 मेरे आने से पहले तुमने क्यों फिल्म देखी थी?
14 वे लोग यहाँ आने से पहले कहाँ रहते थे?
15 शिक्षक के पढाने से पहले ही तुमने कैसे ये हिसाब बनये ?
उतर - 
8 I had came before you.
9 Had he taken advise you before taking medicine.
10 Had you asked me before you stole?
11 Had thief run away before police come ?
12 Where had you gone before father came?
13 Why had you seen the movie before I came?
14 Where had they lived before they came here?
15 How had you solved sums before teacher taught?
(iv) Past Perfect Continuous
पहचान - वाक्य की जिस के अन्त में रहा था, रही थी, रहे थे, इत्यादि मौजुद हो एंव समय के साथ “से” लगा हो तो वह Past Perfect Continuous Tense का वाक्य होता है I
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Had been का प्रयोग होता है
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (vके साथ ing लगाया जाता है I (V+ing)
(iii) वाक्य के अंत में समय से पहले का For / Since प्रयोग होता है I
                            For                   /                 Since
जहाँ गिनती है, किन्तु सन और बजे छोडकर   जहाँ गिनती  हो, किन्तु सन और बजे के साथ  
जैसे-
1
वह एक घंटे से रो रहा था I
2 हमलोग एक बजे से क्रिकेट देख रहे थे I
3 वह कई दिनों से मुझे समझाने की कोशिश कर रहा था I
4 वह सुब्हा से शर्दि से परेशान था I
5 हमलोग उसे कई दिनों से नही देख रहे थे I
6 वह एक महिने से वहाँ जा रही थी I
7 पिताजी मुझे दो घंटे से समझा रहे थे I
परिवर्तित रूप-
1 He had been weeping for one hour.
2 We had been looking cricket since one hour.
3 He had been make understanding me since many days.
4 He had been disturbed from cold since morning.
5 We had not been looking him since many days.
6 She had not been going there for one month.
7 Father had been making understand me for two hours.
अभ्यास- 
8 क्या वे लोग सुबहा से हल्ला कर रहे थे?
9 क्या वे लोग कई दिनो से झगडा कर रहे थे?
10 क्या मम्मी सुब्हा से तुमहे डाट रही थी?
11 वे लोग कई वर्षों से कहाँ रह रहे थे?
12 तुम क्यों इतने दिनों से इसे परेशान कर रहे थे?
13 तुमलोग कैसे इतने वर्षों से यहाँ रह रहे थे?
14 मम्मी सुबहा से तुम्हे क्यों डाट रही थी?
15 वह 1990 से यहाँ नौकरी कर रह था I
उतर -  
8 Had they been making a noise since morning?
9 Had they been quarreling since many days?
10 Had mother been scolding you since morning?
11 Where had been they living for many years?
12 Why did you been disturbing him for so many days?
13 How had been you living here for so many years?
14 Why had mother been scolding you since morning?
15 He had been working here since 1990.
3Future Tense ( भविष्य काल )
(i) Future Indefinite
पहचान - वाक्य की जिस के अन्त में गा, गे, गी इत्यादि उपस्थित हो उसे Future Indefinite Tense का वाक्य कहते हैं I
विशेषताऐ – 
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Shall / Will का प्रयोग होता है I
                   Shall            /         Will
केवल I और We के साथ    /     शेष सभी के साथ        
(ii) इसमे मुख्य क्रिया का सदा पहला रुप ( V ) लगता है I
जैसे-
1 मैं तुम्हे वह किताब दुंगी I
2 वे लोग यहाँ आयेंगे I
3 मैं तुम्हे ऐसा नही करने दुंगा I
4 वे लोग तुम्हे यहाँ नही आने देंगे I
5 हमलोग वहाँ क्रिकेट खेलने जायेगे I
6 तुम अभी मुझे सारे पैसे दोगे I
7 तुम लोग वहाँ क्यों जाओगे ?
8 क्या हमलोग वहाँ खाने जयेंगे?


परिवर्तित रूप-
1 I shall give you the book.
2 They will come here.
3 I shall not let you do so.
4 They will not let you come here.
5 We shall go to play cricket there.
6 You will give me all money now.
7 Why will you go there?
8 Shall we go to eat there?
अभ्यास-
9 वह वहाँ कैसे रहेगी?
10 मैं तुमहे मार डालूंगा
11 क्या तुम मुझे कुछ रुपया उधार दोगे ?
12 वे लोग क्ब यहाँ आयेगे ?
13 तुमलोग वहाँ जाने की अवस्था कैसे करोगे ?
14 मै तुम्हे वहाँ जाने नही दुंगा
15 मम्मी आज तुम्हारी पिटाई करेगी
16 तुमलोग क्यों वहाँ जाओगे ?
उतर- 
9 How will she live there?
10 I shall kill you.
11 Will you lend me some money?
12 When they will come here?
13 How will you manage to go there?
14 I shall not let you go there.
15 Mother will beat you today.
16 Why will you go there?
(ii) Future Continuous
पहचान - वाक्य की जिस के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, इत्यादि उपस्थित हो उसे Future Continuous Tense का वाक्य कहते हैं I
विशेषताऐ –
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Shall be / Will be का प्रयोग होता है I
               Shall be            /            Will be
केवल I और We के साथ       /     शेष सभी के साथ        
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (Vके साथ ing लगा रहता है I
जैसे-
1 वे लोग यहाँ आ रहे होंगेI
2 मम्मी खाना बना रही होगी I
3 पिताजी नहा रहे होंगे I
4 वे लोग तुम्हे ढुंढ रहे होंगे I
5 छात्र हिसाब बना रहे होंगे I
6 वे लोग आज काम नही कर रहे होंगे I
7 शिक्षक आज पढा नही रहे होंगे I
8 विध्यार्थि हिसाब नही बना रहे होंगे I


परिवर्तित रूप-
1 They will be coming here.
2 Mother will be cooking.
3 Father will be taking his bath.
4 They will be looking for you.
5 Student will be solving sums.
6 They will not be doing work today.
7 Teacher will not be teaching.
8 Student will not be solving sums.
अभ्यास-
9 क्या घर के सभी सदस्य सो रहे होंगे ?
10 क्या तुम खाना बना रही होगी?
11 क्या पिताजी अखबार पढ रहे होंगे?
12 क्या वह स्कुल जा रही होगी?
13 हमलोग क्यों ऐसा कर रहे होंगे?
14 वे लोग कहाँ रह रहे होंगे?
15 वह कैसे कमा रहा होगा?
16 वे लोग कैसे यहाँ रह रहे होंगे?

उतर- 
9 Will all the members of family be sleeping?
10 Will you be cooking?
11 Will father be reading the newspaper?
12 Will she be going to school?
13 Why shall we be doing so?
14 Where will they be living?
15 How will he be earning?
16 How will they be living here?
(iii) Future Perfect
पहचान वाक्य की जिस के अन्त में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, या होगा, यी होगी, ये होंगे ,इत्यादि हो तो वह Future Perfect Tense का वाक्य होता है I
विशेषताऐ –
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Shall have / Will have का प्रयोग होता है I
               Shall have             /           Will have
केवल I और We के साथ          /     शेष सभी के साथ        
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया का तीसरा रुप (Vलगाता है I
जैसे-
1 तुम्हारे घर पहूँचने से पहले वे लोग आ चुके होंगे I
2 पुलिस के आने से पहले हमलोग भाग चुके होंगे I
3 मम्मी के आने से पहले हमलोग सफाई कर चुके होंगे I
4 तुम्हारे आने से पहले मैं मिठाई खा चुका होगा I
5 तुम्हारे जाने से पहले पिताजी नही आये होंगे I
6 क्या मेरे आने से पहले तुम खा चुकी होगी?
7 क्या राम के आने से पहले तुम आ चुके होगे?
परिवर्तित रूप-
1 They will have come before you reached at home.
2 We shall have run away before police come.
3 We shall have cleaned before mother come.
4 I shall have eaten sweet before you come.
5 Father will not have come before you departure.
6 Will you have eaten before I come?
7 Will you have come before Ram comes?
अभ्यास-
8 क्या मेरे स्टेशन पहूँचने से पहले गाडी आ चुकी होगी?
9 शिक्षक के पिटने से पहले ही मैं रो चुकी होगी
10 तुम्हारे कुछ पुछने से पहले ही वह जवाब दे चुका होगा
11 इससे पहले की वह मुझे गाली दे मैं उसे पिट चुका हूँगा
12 मेरे आने से पहले वे लोग कहाँ गये होंगे?
13 मम्मी के आने से पहले तुम खाना कैसे बना चुके होंगे ?
14 तुम्हारे आने से पहले क्रिकेट मैच समाप्त हो चुका होगा
15 तुम्हारे आने से पह्ले तुम्हारे पिताजी मुझे पैसे दे चुके होंगे
उतर- 
8 Will train have arrived before I reached station?
9 I shall have wept before teacher beats
10 He will have replied before you ask something
11 I shall have beaten him before abuses me.
12 Where will they have gone before I come?
13 You will have cooked food before mother comes.
14 The cricket match will have over before you come.
15 Your father will have given me money before you come.
(iv) Future Perfect Continuous
पहचान - वाक्य की जिस के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, इत्यादि उपस्थित हो और समय के साथ “तक” लगा रहे तो वह Future Perfect Continuous Tense का वाक्य होता हैं I
विशेषताऐ –
(i) इसमे सहायक क्रिया के रुप में Shall have been  / Will have been का प्रयोग होता है I
            Shall have been            /             Will have been
    केवल I और We के साथ          /          शेष सभी के साथ        
(ii) इसमे सदा मुख्य क्रिया के पहले रुप (Vके साथ ing लगाया जाता है I
जैसे-
1 अगले रविवार तक वह यह किताब पढ रहा होगा
2 कल सुब्हा तक मैं यात्रा कर ही रहा होऊंगा
3 क्या आप इस किताब को दस दिनों तक पढते ही रहेंगे?

परिवर्तित रूप-
1 He will have been reading the book till next Sunday.
2 I shall have been making the journey till tomorrow morning.
3 Will you have been reading the book till next 10 days?
अभ्यास-
4 आप के आने तक मैं यह काम कर रही होऊंगी I
5 शाम पांच बजे तक क्रिकेट मैच चल रहा होगा I
उतर- 
4 I shall have been doing the work till you come.
5 The cricket match will have been going on till five O'clock in the evening.

No comments:

Post a Comment

प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए Star4English.Blogspot.In