क्लोज टेस्ट सेक्सन में से 10 रिक्त स्थानों की पुर्ति करनी पड्ती है, जिसके लिये आपको 4 options चुनाव के तौर पर दिये जाते हैं, पर ज्यादा तर इस सेक्सन को भरने में विध्यार्थी गलत भर देते है क्योंकि उतर का चुनाव करना काफी कठिन सा होता है, पर कुछ विशेष नियमों का ध्यान रख कर आप इसमें अत्यधिक नम्बर जुटा सकते हैं तो जान लेते है किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है I
(i) सबसे पहले जो Cloze दिया गया है उसकी पहचान कर लेना जरूरी होता है कि वह किस टोपिक पर दिया गया है, जैसे कि वह Cloze वैज्ञानिक, आर्थिक अथवा साधारण क्षेत्र से दिया गया है I यदि आर्थिक क्षेत्र से दिया गया तो उसको भरने के लिये वैसे शब्दों का ज्ञान आप को होना चाहिए, आप साधारण शब्दों को मन में रखते हुए ऐसे Cloze को भरने की कोशिश न करें अन्यथा ज्यादातर उत्तर आप को गलत ही हाशिल होंगे I
उपाय –
आप सबसे पहले प्रत्येक सेक्सन के पांच-पांच टोपिक को अलग कर लें और जैसे कि आर्थिक क्षेत्र से पांच Cloze, वैज्ञानिक क्षेत्र से पांच Cloze और साधारण क्षेत्र से पांच Cloze को किसी कोपी पे लिख लें या उसे छांट कर अलग कर लें , अब यदि हम आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो आप प्रत्येक आर्थिक क्षेत्र वाले Cloze के
सेक्सन को पढें और पेराग्राफ के उन शब्दों पर अंड्र्लाइन कर लें जिसका अर्थ आप को नही पता हो और उन शब्दों का शब्दार्थ एक सिरियल वाईस लिख लें, और साथ ही जो उत्तर में चार-चार options दिये गये हों उसे भी आप उसी लाईन में संग्रहित कर लें और उनका भी मतलब लिख लें इसी तरहा बाकी के चार और Cloze को भी आप इसी तरह से व्यवस्थित कर लें अब आप को एक आईडीया हो जायेगा की कौन-कौन से शब्दों का प्रयोग आर्थिक क्षेत्र में किया जाता है तब जब आप इसे समझ जाएं तो आप को आर्थिक क्षेत्र वाले Cloze भरने में दिक्कत नही होगी I
सेक्सन को पढें और पेराग्राफ के उन शब्दों पर अंड्र्लाइन कर लें जिसका अर्थ आप को नही पता हो और उन शब्दों का शब्दार्थ एक सिरियल वाईस लिख लें, और साथ ही जो उत्तर में चार-चार options दिये गये हों उसे भी आप उसी लाईन में संग्रहित कर लें और उनका भी मतलब लिख लें इसी तरहा बाकी के चार और Cloze को भी आप इसी तरह से व्यवस्थित कर लें अब आप को एक आईडीया हो जायेगा की कौन-कौन से शब्दों का प्रयोग आर्थिक क्षेत्र में किया जाता है तब जब आप इसे समझ जाएं तो आप को आर्थिक क्षेत्र वाले Cloze भरने में दिक्कत नही होगी I
इसी तरह आप वैज्ञानिक क्षेत्र और साधारण क्षेत्र से भी कर लें I ऐसा इस्लिए करने को कहा गया है क्योंकि ज्यादातर हम सभी को एक साथ कर लेते हैं और सब के शब्द मिक्स हो जाते हैं और गलती होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और यदि आप ऐसा कर लें तो आप की असुविधा मुल रूप से समाप्त हो जायेगी इसके लिये आप को एक और चीज करना बोहुत जरूरी होता है और वह है आर्टीकल पढना, आप कोई भी Newspaper में से उपरोक्त कथित टोपिक को पढे और वहाँ से नये शब्दों का संग्रह करें I
(ii) अब आपको ये याद रखना है कि चार options में से सही options कैसे चुने इसके लिये आप options में जाये और जितने options को छांट सकते है छांट ले इसके लिये आप verb के रूपों को देखें कभी-कभी लगना होता है V₃ लेकिन V₁ लगा होता है या उसके उलटा ही तो ये देख कर options को छांट सकते है I
(ii) रिक्त स्थान के पास वाली जगह में
Verb,Article,Adjective,Adverbs जो उपस्थित हों उसके रूप में कोई परिवर्तन तो नही दिया गया ये भी चेक कर लें और है तो फिर उसका सही रूप क्या होगा ये भी देख लें I
(iii) यदि आप किसी उतर का जवाब देने के लिये sure नही हो रहे हैं तो आप पांचों options को एक-एक कर के चेक कर के देख सकते हैं I
(iv) कभी भी अपने सवाल का जवाब एक बार पढ कर न दें उसे एक बार और गहन विचार से देख लें I
(v) Options में दिये गये जावब को देखने से कभी-कभी ये लगता है कि सभी options का अर्थ एक सा ही है पर ये जान ले सभी का उपयोग किसी different सेन्स में होता है I इस्लिए स्टिक उत्तर चुने और जो नही है उस उत्तर में उसे छांटते चलें इस्से आप को सही उत्तर चुनने में मद्द मिलेगी I
Cloze Test
Part 1
1.The Prime Minister ______ the Indian community in Singapore. 2.The address will end with a visit to the two _____ .During his visit in Singapore 10 agreements were signed between both of the countries. 3.Modi _____ there is a existence of “Little India” in Singapore.4.Today the world is looking at India with _____ not because of he but the people all like you.5.As sugar is mixed in the Glass of milk such as Paris _______ has also mixed with Indian community.6.Similarly, the Indians living in other countries are also ______. 7.The whole world is looking at India from a _____. 8.The reason behind this because my siblings are dwelling in _____ also.India can learn many things from Singapore.9.Should India not _____ if the world is changing ? Singapore is an example of how a place of growth in 50 years, a period that has seen generations.10.When I recall the Singapore then I get _____ of trust. The people of India have now started working towards change.
1. (a) announcing (b) addressing (c) commenced (d) speeched.
2. (a) countries (b) nations (c) agenda (d) person.
3. (a) addressed (b) announced (c) implemented (d) indicates.
4. (a) negligence (b) confidence (c) intention (d) happiness.
5. (a) nations (b) community (c) union (d) leads.
6. (a) connecting (b) Indulging (c) commuted (d) enhanced.
7. (a) reliability (b) consequence (c) trust (d) authority.
8. (a) foreign (b) villages (c) urban (d) refugees.
9. (a) comply with (b) grasp (c) change (d) move.
10. (a) trust (b) beverage (c) impact (d) confidence.
Answer
1.addressing
2.countries
3.indicates
4.confidence
5.community
6.connecting
7.trust
8.foreign
9.change
10.confidence
Part 2
No comments:
Post a Comment