M.A. = An M.A होगा क्योंकि M मे a sound छुपा हुआ है I
Hour = An Hour होगा क्योंकि “H” silent है, और Hour मे आवर A ध्वनि उत्पन्न करता है,यू और व ध्वनि के पहले a का प्रयोग होगा I जैसे – A university.
A / An का प्रयोग:
1. A का प्रयोग singular countable noun के पहले होता है I
जैसे - She is a doctor.
2. Noun के पहले Adjective या Adjective+Adverb हो तो A/An का प्रयोग अपने सबसे निकट आने वाले शब्द के अनुसर होगा I
जैसे - He is an intelligent boy.
3. पूरी जाति का बोध कराने के लिए Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे - A child
needs love.
4. साधारणतः Proper Noun के पहले A/An का प्रयोग किसी व्यक्ति या स्थान में उपस्थित गुण का बोध कराता है न कि किसी व्यक्ति या स्थान का I
जैसे - He is Hitler. ( a Hitler नही होगा क्योंकि Hitler कि तरह है जबकि वह वासतव में Hitler नही है,
5. Exclamations में what के बाद Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे - What a
beautiful scene !
यहाँ beautiful एकवचन है, और what से शुरु हुआ है और अंत में ! का चिन्ह है I