badge
Showing posts with label Report Writing अंग्रेजी में रिपोर्ट लेखना व बोलाना. Show all posts
Showing posts with label Report Writing अंग्रेजी में रिपोर्ट लेखना व बोलाना. Show all posts

Thursday, November 5, 2015

Report Writing in English

Report
रीपोर्ट अर्थात किसी घटना का विवरण देना, जब आप किसी रास्ते से गुजरते है, तो जाने कितनी ही घटनाएं देखने को मिलती हैं I कभी किसी व्यक्ति की वाहन दुर्घटना तो कभी भुकम्प ,कभी लडाई-झगडा तो कभी मार-पीट इत्यादि I
अगर हमें इन सभी घटनाओं को समाचार पत्र में या किसी टिवी न्यूज में क्रमशः लिखने या बोलने को कहे तो किस Tense की सहायता से आप इसे आसानी से बोल सकेंगे ये यहाँ बताया जा रहा है I
न्युज का अट्रेक्टीव होना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यदि न्युज अट्रेक्टीव हो तो पढ्ने वाले का ध्यान सबसे पहले वहीं जाता है I तो सबसे पहले मन मे ये बैठा ले कि steps क्या-क्या होंगे ?
इसके लिये आप किसे पहले लिखें या बोलें यहाँ देखें -
1. कितने मरे / घायल हुए ?
2. कहाँ मरे अर्थात घटना का स्थान ? समय और तारिख के साथ I
3. कैसे मरे ? अर्थात कारण I
4. पूरी घटना का विवरण दे I
5. राहत कार्य अर्थात मद्द के लिये कौन-कौन आगे आया I
6. न्त में यदि सरकार द्वारा दुर्घटना कर्मी को कुछ राशि दि गयी हो तो I

प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए Star4English.Blogspot.In