badge

Saturday, October 31, 2015

Common Errors for competitive exam Group A

वैसे हम सभी जानते हैं कि यदि अंग्रेजी में कुछ ही पार्ट को अच्छे से कर लें तो ज्यादा प्रश्न को टच करने की आवश्यक्ता नही पडती I हमारी अगली पोस्ट Exam Strategy में इसे विस्तार से बताया जयेगा Iयाद रहे जो भी Common Errors आप यहाँ पढ रहे है इनही में से परिक्षाओं में ज्यादा पुछा जाता है इसलिए selected कर के दिये जा रहे है तो किसी भी पोस्ट को miss करें I
Part 1
त्रुटियों की पहचान
1.Wait  For ()
Await  for (x)
जैसे 
I am awaiting for you (x)
I am waiting for you ()
2. Enter  Into (x)→ Place.
    Enter  Into (√))→ other than place.
जैसे 
I entered in the class (x)
I entered the class (√))
लेकिन The students entered into the heated discussion (√)
3.Inspite→ of  (√))
  Despite→ of (x)
जैसे 
Despite of working hard, she failed.(x)
Despite working hard she failed (√)
4.Comprise→ of (x)
चुंकि comprising is not a word इसलिए comprises (√)
जैसे 

Thursday, October 29, 2015

Common Error for competitive exams (Articles)

Common Errors 
A / An /The
A और An Sound पर निर्भर करते हैं I
M.A. = An M.A होगा क्योंकि  M मे a sound छुपा हुआ है I
Hour = An Hour होगा क्योंकि “H” silent हैऔर Hour मे आवर A ध्वनि उत्पन्न करता है,यू और ध्वनि के पहले a का प्रयोग होगा I जैसे – A university.
A / An का प्रयोग:
1. A का प्रयोग singular countable noun के पहले होता है I
जैसे - She is a doctor.
2. Noun के पहले Adjective या Adjective+Adverb हो तो A/An का प्रयोग अपने सबसे निकट आने वाले शब्द के अनुसर होगा I
जैसे - He is an intelligent boy.
3. पूरी जाति का बोध कराने के लिए Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे -  A child needs love.
4. साधारणतः Proper Noun के पहले A/An का प्रयोग किसी व्यक्ति या स्थान में उपस्थित गुण का बोध कराता है  न कि किसी  व्यक्ति या स्थान का I
जैसे - He is Hitler. ( a Hitler नही होगा क्योंकि Hitler कि तरह है जबकि वह वासतव में Hitler नही है,
5. Exclamations में what के बाद Singular Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है I
जैसे -  What a beautiful scene !
यहाँ beautiful एकवचन हैऔर what से शुरु हुआ है और अंत में ! का चिन्ह है I

Wednesday, October 28, 2015

Common Errors for competitive exams (Mixed)

कुछ  विषेश टिप्स नियमानुसार
Common Errors को निम्न तरह से हल किया जा सकता है -
1. At least (कम से कम) यह एक मुहावरा है और मुहावरे के साथ Preposition का प्रयोग नही होता है I
जैसे - At least of गलत है I
केवल At least होगा I
2. Benefit के साथ हमेशा of का प्रयोग होता है I
3. यदि एक बार नकारात्मक वाक्य का उपयोग हो गया है तो दोबारा नकारात्मक वाक्य का उपयोग नही होगा  I
जैसे  failed to follow  /  none of the instruction.
            X                         x
4. Who usual wrote की जगह who usually wrote होगा , क्योंकि ‘verb’ की विषता को Adverb(create a link) बतलाता है  कि  Adjective(create a link).

Preparation of Tea and so on.

Preparation
हम सभी ने कक्षा 10 में Preparation बनाया है, पर बहुत से कम लोग ही जानते होंगें कि इस बनाने के लिये भी कोई आसान विधि या नियम है I
प्रिपारेशन को जानने की आवश्यक्ता इस्लिये भी पड्ती है क्योंकि मान लिजिए आप किसी कुकिंग रियेलिटी शो में चले गये या फिर आपके किसी प्रिय मित्र ने आपसे कोई रेशेपी ही पुछ ली कि ये डिश कैसे बनाते हैं ? तो फिर यदि अंग्रेजी में समझाना हो तो आप कैसे समझायेंगे ?
इसी को ध्यान में रखते हुए यहाँ Preparation बनाने की simple विधि दि जा रही है जो बिल्कुल आसान है I
नियम
(i) इसे बनाने के लिये हमें is,are,am को सहायक क्रिया के रूप में लगाना पडता हैI
IS (केवल एक वचन के साथ)
ARE (You और बहुवचन के साथ)
AM  (केवल I के साथ)

प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए Star4English.Blogspot.In