badge

Sunday, January 10, 2016

हिंदी में Passage reading tricks for every upcoming english exams

नीचे दिए गए परिच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए I कुछ शब्दों, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी, को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है I दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए I
हीद भगत सिंह एक आसाधारण  साहसी और महान देशभक्त थे I इनके पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा दोनों ही स्वतंत्रता सेनानी थे I इनका जन्म 27 सितंबर 1907 . में लायलपुर जिले में हुआ था I इनकी जन्म के दो माह बाद इनके पिता तथा चाचा की रिहाई हो गई I दादी ने प्रसन्न होकर इनका नाम भागांवाला अर्थात् भाग्य वाला रखा I यही बालक आगे चल कर भगत सिंह कहलाया I जिस समय इनका जन्म हुआ देश में विद्रोह की ज्वाला धधक रही थी I वे बचपन से असाधारण खेल खेला करते थे I एक बार एक खेत में पाट्टी में   लकडियाँ गाड रहे थे I पूछने पर इन्होंने कहा, बंदुक बो रहा हूँ I बचपन से ही इनका संपर्क लाला
लाजपतराय, करतार सिंह सराभा से हो गया I करतार सिंह से वह बहुत प्रभावित थे I प्रथम लाहौर षड्यंत्र  केस 1915 में यह केवल 9 वर्ष के थे I 1919 में घटित जलियांवाला बाग कांड में पूरे देश को झकझोर दिया I भगत सिंह भी उस स्थान पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए I वहीं पर मिट्टी उठाकर बलिदान की शपथ खाई I 1920 में गांधीजी के असहयोग आंदोलन ने जोर पकडा I भगत सिंह भी डी..वी. कॉलेज छोड़कर लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित नेशनल कॉलेज में भर्ती हो गए I वहीं इनकी भेंट भगवती चरण, सुखदेव, यशपाल आदि क्रांतिकारियों से हुई I वहाँ इन्हे बड़े बड़े नेताओं का भाषण सुनने को मिला I जयचंद विद्यालंकार से यह विशेष प्रभावित थे I विद्यालय में यह देशभक्ति के नाटक खेला करते थे जिसका उद्देश्य लोगों के दिल में राष्ट्रीय चेतना पैदा करना था I इनके पिता ने इनसे विवाह करने के लिए कहा तो इंहोने साफ मना कर दिया और कहा - आप केवल मां की चिंता करते हैं, 33 करोड़ की  माँ भारत कितने दुःख में है I इनका दुःख दूर करना मेरा पहला कर्तव्य है I उन्होंने आजीवन विवाह करने का निश्चय कर लिया था I बाद में भगत सिंह  कानपुर आए और गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में रहकर राष्ट्र की सेवा करते रहे I 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुए लाला लाजपत राय अंग्रेजो की लाठी से घायल हो गए और उसमें इनकी मृत्यु हो गई I क्रांतिकारियों ने मिस्टर स्काट की हत्या की योजना बनाई I भगत सिंह का भी नाम उसमें था I एक अंग्रेज कार्यालय से बाहर निकला I क्रांतिकारियों ने उस पर गोली चलाई और वह मारा गया I सभी क्रांतिकारी भाग निकलें I अंग्रेज सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक संसद में पेश करना चाहते थे I यह विधेयक सरकार की दमनकारी नीति का पोषक था I 1929 में अप्रैल में इसे लागू करना था I क्रांतिकारियों ने असेंबली पर बम फेंकने का निश्चय कर लिया I भगत सिंह सहित चार साथी असेंबली में प्रविष्ट हुए और उन्होंने वहाँ बम फेंककर स्वयं गिरफतारी दे दी I इन पर मुकदमा चलाया गया I उनपर सांडर्स की हत्या का भी आरोप था I उन्हें मृत्युदंड दिया गया I 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को फाँसी दे दी गई I उनकी माता ने जेल में आकर पुत्र से कहाबेटा, हट मत छोड्ना, एक दिन तो मरना ही है, पर ऐसा मरना जिससे पूरा विश्व याद करके रो उठे I तख्ते पर खडे होकर उन्होंने इंकलाब का नारा लगाया और फाँसी पर झूल गए I
1. भगत सिंह किससे प्रभावित हुए थे ?
(a) करतार सिंह से (b) जयचन्द्र विध्याकार से (c) किशन सिंह से (d) (a) और (b)  (e) इनमें से कोई नहीं
2. इस परिच्छेद में प्रयुक्त शब्द समय का असमानार्थी निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) व्क्त  (b) समां  (c) वेला  (d) घडी (e) इनमें से कोई नहीं
3. भगत सिंह ने क्या शपथ ली थी ?
(a) बलिदान की  (b) पढ-लिखकर पुलिस बनने की (c) पिता की इच्छा के अनुसार ब्याह करने की (d) सरकारी नौकरी की (e) इनमें से कोई नहीं
4. क्रांतिकारियों ने किसकी हत्या की योजना बनाई थी ?
(a) साइमन  (b) सांडर्स की  (c) गवर्नर की  (d) जेलर की  (e) इनमें से कोई नहीं
5. सरकार की दमनकारी नीति का पोषक किसे कहा गया है ?
(a) पुलिस के आतंक को (b) साइमन कमीशन को (c) सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को (d) जेलों में हो रहे अत्याचार को (e) इनमें से कोई नहीं
6. भगत सिंह किसे अपना पहला कर्तव्य मानते थे ?
(a) माता-पिता का कहना मानने को (b) भारत माता का दुःख दुर करने को (c) पढाई को (d) निष्ठा से नौकरी करने को (e) इनमें से कोई नहीं
7. इस परिच्छेद में प्रयुक्त भेंट शब्द के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका प्रयोग उसी अर्थ में किया जा सकता है ?
(a) उपहार (b) मुलाकात (c) सौगात (d) तोहफा (e) इनमें से कोई नहीं
8. इस परिच्छेद में प्रयुक्त शब्द विरोध का समानार्थी निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
(a) अनुरोध (b) प्रतिरोध (c) प्रतिवाद (d) खिलाफत (e) इनमें से कोई नहीं
9. इस परिच्छेद में प्रयुक्त शब्द विद्रोह का समानार्थी निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) विप्लव (b) बगावत (c) बलवान  (d) (a), (b) और (c) तीनों (e) इनमें से कोई नहीं
10. इस परिच्छेद में निम्नलिखित में से प्रयुक्त शब्द विवाह का समानार्थी क्या है ?
(a) ब्याह (b) शादी (c) (a) और (b) दोनों  (d) स्नेहबद्ध (e) इनमें से कोई नहीं
अब आप सभी ने पैसेज पढ लिया है, आप को अब कुछ टीप्स और ट्रिक्स चाहिए ताकि आप पैसेज को तुरंत हल कर सकें I जबकि आप पैसेज पढें तो यह लगभग 5 से 10 मिन्ट का समय लेगा और बाकी समय आपको अपने दुसरे खण्डों को समाधान करने में देना होगा I अतः आपको यहाँ कुछ् टिप्स दिए जा रहे हैं ताकि आप इसे तुरंत समाधान कर सकें I
1.अपने पढ्ने की गति को तेज करने के लिए आपको कुछ उपयोगी दिप्स के नुरूप होना होगा ताकि आप जो पैसेज पढें उसे एक या दो मिंट के भीतर समाप्त कर सकें I उसके लिए आप को जो पैसेज है उसे किताब को उलटा करके पढना पडेगा I वास्तव में ! यह आपके पढने की गति को सुधारता है I
उद्धारण सवरूप
यही पैसेज उसी तरह पढे किंतु अपनी तरफ उल्टा करके, परिक्षा केन्द्र में नही किंतु परिक्षा की तैयारी के लिए अभयास हेतु I पहले आप पैसेज को साधारण रूप से पढें और समय नोट कर लें कि कितना समय लगा I फिर आप किताब के पैसेज को उल्टा करके पढें याद रहे अभी आप को उल्टा करके पढे गए पैसेज का समय नही लिखना है किंतु जब आप एक बार से अधिक बार पैसेज को उलटा पढ् लेते हैं और जब आप पुनः किसी भी पैसेज को सामानय रूप से (बिना उल्टा किए) पढ्ते हैं तो आपके की पढने की रफतार कई गुना बढ जाती है I
2.यदि आप समय देखें, साधारणतः तारिख या साल तो यह एक आसान सी निगाह से ही दिख जाता है क्योंकि यह लिखित कि तुलना में अंक में होता है I अतः एक निगाह से देख कर आप उतर दे सकते हैं कि जो प्रश्न पुछा गया है उसकी अंकित शब्दावली कहाँ है I
3.यदि आपके पासा पैसेज को पढने का ज्यादा समय नही है तो सिधे तौर पर केवल समानार्थी या विपरार्थी शब्द का ही जवाब दें उपरोक्त पैसेज में marry शब्द दिया गया है, जिसका समानार्थी splice या marriage है I इसके लिए आप उस बोल्ड किये गये ओप्सन में जाईए उसी बोल्ड अक्षर के शुरूआती लाईन पर जाईये और मतलब को समझने की कोशिश करें कि वह किस चिज से सम्बंधित होगा I
4.पैसेज को पढने से पहले एक निगाह में पैसेज की थिम को समझने की कोशिश करें तब जब आप पैसेज पढेंगे तो आप को पैसेज के प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे पाऐंगे I
5.यदि आप पैसेज को पुरा समय देना चाहते हैं तो पहले पैसेज को एक बार सरसरी निगाह से पढ लें और दोबार फिर से अपना पुरा समय(जितना आप ने पैसेज के लिए तय किया है) देकर पढें I तब यह आप को पुरे पैसेज को उसके मतलब के साथ समझ पाऐंगे I
6.साधारणतः यह खंड काफी समय लेता है यदि आप ज्यादा प्रश्नों को हल करना चाहते हैं तो इसे छोड दें अन्यथा पैसेज को तवरित गति से पढने का अभ्यास करें I
7.एक चिज बिल्कुल पक्की होती है विद्धयार्थियों के लिए कि पैसेज उन चिजों में होता है जो आप को सकारात्मक नम्बर प्रदान करने में सहायक होता है क्योंकि आसान और पैसेज से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते हैं अतः आपको इस खंड में ज्यादा चिंता करने की आवश्यक्तानही होती I यदि आप पैसेज को अच्छे से पढ लेते हैं तो इस खंड से पुछे गये प्रश्न आप को पुरे नम्बर देने में मद्द करते हैं I
यदि आप पैसेज से सम्बंधि और टिप्स ट्रिक्स चाहते हैं तो कृप्या कमेंट बाक्स में हमें सुचित करें जो आप के हर पोस्ट के नीचे दिए गए हैं I
Answers
1.(d)
2.(b)
3.(a)
4.(e)
5.(c)
6. (b)
7.(b)
8. (d)
9.(d)
10.(c)

No comments:

Post a Comment

प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए Star4English.Blogspot.In