1.Transitive verb
(सकर्मक क्रिया)
Transitive verb में object रहता है I
जैसे-
She gave a red rose
India defeated Pakistan
2.Intransitive verb (अकर्मक क्रिया)
Intransitive verb में object नही रहता I
जैसे-
She smiled.
My teacher died.
3.Object की
पहचान कैसे करें ?
जैसा कि हम tense में विस्तार से पढ चुके हैं कि Object की पहचान क्या और किसको के शब्द द्वारा की जाती है I
जैसे-
she gave me a red,fresh and big rose.
यहाँ gave एक Main
verb है और a red,fresh and big rose. एक Object है I और यदि आप प्रश्न करें कि क्या दिया तो जवाब मिलेगा a red,fresh and big rose.
दिया I और यहाँ याद रखें कि Main verb के बाद ही प्रश्न करें जैसे यहाँ gave Main verb है और उसके बाद ही आप को क्या और किसको का प्रश्न करना है I
He plays hockey everyday.
और यहाँ प्रश्न करें कि क्या खेलता है ? तो जवाब मिलेगा hockey खेलता है इसलिए hockey एक
Object है I
4.Sequences of tenses.
She said to me, “I love you” (Narration पढे …)
She told me that she loves me. (x)
She told me that she loved me. (√)
Note- क्योंकि
told क्रिया का दुसरा रूप है और बाद वाला वाक्य भी भुतकाल में होना चाहिए I
और जानने के लिये Narration पढे..
5.Causative verbs.
If the
principle clause contains present or future tense,we should not change
it in sub-ordinate clause.So,any of the tense may be used after it.
यदि principle clause में वर्तमान अथवा भविष्य काल हो तो sub-ordinate clause के tense को परिवर्तित करने की कोई आवश्यक्ता नही होती I
जैसे-
She says that Radha went there.(x)
She says that Radha goes there. (√)
She says that she is singing a song. (√)
She will say that ram will be helping her. (√)
6.यदि वाक्य कोई सार्वभौमिक सत्य हो अथवा कोई आदत (Universal truth /Habitual
action/Idioms and phrases/Scientific facts/Proverb etc.) कोई वैज्ञानिक तथ्य कोई कहावत या मुहावरे आदि हो तो उपरोक्त नियमों का अनुशरण नही होता I
जैसे-
My father told me that the earth moved around the
sun. (x)
My father told me that the earth moves around the
sun. (√)
My mother told me that dogs barked at strangers. (x)
My mother told me that dogs barks at strangers. (√)
7.Causative verbs.
(i)Sub. + make/help + obj. + V₁
जैसे-
He makes him understand. (x)
He made him understand. (√)
Note-
Finite verbs→ That changes. (make से
made हुआ)
Non-Finite verbs→ That not changes. (understand नही बदला)
याद रखने का
तरिका
यदि आप की नौकरी हो जायेगी तो आप Finite अर्थात Fine(ठीक) हो जायेंगे अर्थात् एक जगह से दुसरे जगह जायेंगे काम करने के लिये I
और नही हुई तो परिवर्तन वहीं का वहीं अर्थात् Non-Finite मतलब No
changes.
(ii)Sub. + get/have + obj. + V₃. अर्थात् काम करवाया गया
जैसे-
She got my house white washed. (√)
(iii) Sub. + Cause + Object + To + V₁. अर्थात् काम जोर देकर करवाया गया (Extremely forced)
जैसे-
My sister caused me to weep. (√)
My mother caused me to sleep. (√)
8.Modals अर्थात् (Can/Could/Might/Should/Must/Ought to/Would/Shall/Will)
etc.
Modals से
sentence के tense का पता नही चलता है I
Modals के साथ + (has/had) (x) नही लगता है I
Modals के साथ हमेशा (have + V₃) लगता है I
जैसे-
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
जैसे-
|
I can not solve this question. (Mental)
It may rain today.(आज वर्षा होने की सम्भावना है)
It might rain today.(आज वर्षा होने की सम्भावना थी)
I would like to go there. (√)
I would smoke.(मैं धुम्रपान करूंगा)- धुम्रपान करने जायेगा सायद I
I used to smoke.(मैं धुम्रपान करता आ रहा हूँ पहले से) कोई पुरानी आद्त I
My father told me that Ram would by a car. कार लेगा सायद I
Part
8
1.She
considered herself (a) / very fortunated to (b) / have had a (c)
/ very good education (d) / No error (e)
2.A lot number
of people (a) / donate money to the organisation (b) / at the time (c) / of the
year (d) / No error.(e)
3.The leader
of the opposition (a) / is in the danger (b) / of lost his seat (c) / in the next election (d)/ No error.(e)
4. He is the
same / (a) ice-cream
vendor/ (b) which sold
ice-creams/ (c) when we were
kids / (d) No error(e)
5.The police
received / (a) tremendous
support from / (b)the general public / (c) over that
issue. / (d) No error.(e)
6.I have
bought for my sister / (a) a bottle of perfume / (b) on her
birthday / (c) and I hope
she liked it / (d) No error(e)
7.He never
remember / (a) to pick up
the / (b) milk bottles
while / (c) picking up
the newspaper. / (d)No error. (e)
उतर -
1.
b
2.
a
3.
c
4.
c
5.
e
6.
d
7.
a
उतर व्याख्या सहित
1.
Fortunate
के पहले very नही
होना चाहिए
क्योंकि भाग्य
ज्याद या
कम नही
होता भाग्य, भाग्य ही
होता है
इस्लिए very का
प्रयोग अनावश्यक है I
2.
यहाँ lots होना चाहिए I
3.
of
lost की जहा
of losing होगा क्योंकि पहले वर्तमान काल का
Tense का व्यवहार किया गया
है तो
उसी के
हिसाब से
Tense भी बैठेगा I
4.
Which
की जगहा
who होगा क्योंकि आईसक्रिम वाला
एक इंसान
है सजिव
है न
कि निर्जिव ,निर्जिव वस्तुओं के
लिए Which का
व्यवहार होता
है I
5.
कोई त्रुटि नही I
6.
She
के बाद liked past tent को
दर्शाता है
और पहला
सन्टेन्स वर्तमान में है
इसलिए कोई सहायक होनी
चाहिए या
past tent का उपयोग
नही होना
चाहिए I
7. यहाँ
He remembers होगा I
No comments:
Post a Comment